जापान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी
टोक्यो, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है। ऐसा अनुमान है कि प्रधानमंत्री शिंजो एबे के सत्तारूढ़ गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा जबकि विपक्ष में बिखराव की स्थिति हो सकती है।
जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हालिया जनमत सर्वेक्षण में पता चला कि एबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और कोमीतो को संसद के निचले सदन में बहुमत मिलेगा।
दूसरी ओर, विपक्ष का मत दो पार्टियों में बंटेगा। सर्वेक्षण के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के बिखराव की खबरों के बाद इस तरह की स्थिति बनी है।
मतदान रात आठ बजे तक चलेंगे और परिणाम सोमवार तक आ जाएंगे।
इस बार संसद के निचले सदन के लिए 1180 उम्मीदवार 465 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
बीते साल कानून में जो बदलाव किया गया था, उसके मुताबिक रविवार के चुनावों में निचले सदन के लिए पहली बार 18 व 19 साल के युवा भी मतदान कर रहे हैं।