अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का कार्यकाल सबसे विनाशकारी : स्टीव बेनन

लॉस एंजेलिस, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका स्थित ह्वाइट हाउस के प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बेनन ने रिपब्लिकन पार्टी के विशिष्ट लोगों के खिलाफ अपने हमले जारी रखते हुए पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल को अब तक सबसे विनाशकारी दौर बताया है।

कैलीफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी कन्वेंशन में शुक्रवार को अपने भाषण में उन्होंने कहा कि जॉर्ज बुश से ज्यादा विनाशकारी राष्ट्रपति का कार्यकाल अब तक किसी का नहीं रहा है।

एफे की खबर के मुताबिक बुश ने इस हफ्ते न्यूयार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका में बढ़ते विभाजन व असहिष्णुता को लेकर लोगों को सावधान किया था और उन्हें राजनेताओं की धमकी व उनके पूर्वाग्रहों के प्रति आगाह भी किया था, जिसके बाद बेनन ने उनकी आलोचना की है।

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार ने दावा किया है कि बुश को यह नहीं मालूम है कि वह क्या बोल रहे हैं अथवा वह क्या कर रहे हैं। ठीक ऐसा ही उनके साथ तब भी था जब वह अमेरिका के राष्ट्रपति थे। उन्होंने आगे कहा कि मुझको लेकर राष्ट्रपति बुश खुद घबरा जाते थे।

चालीस मिनट के अपने भाषण में बेनन ने संक्षेप में अपनी राष्ट्रवादी दलीलें दीं जिसपर लोगों ने उनकी खूब वाहवाही की। उन्होंने यहां सत्ताधारी वर्ग की आलोचना की, खासतौर से रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व से सवाल किया, जो ट्रंप के कदमों को कांग्रेस व सीनेट में समर्थन नहीं कर रहा है।

बेनन ने 2016 में यह कहते हुए ट्रंप की जीत की तारीफ की थी विशिष्ट वर्ग उनको सिस्टम के अस्तित्व को खतरा मानकर नष्ट करना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि इस समय अमेरिका में संकट का दौर है, इसलिए लोगों को इससे उबरने के लिए शीघ्र काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कामकाजी लोगों ने ट्रंप व उनकी पार्टी के संदेशों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

बेनन ने रिपब्लिकन विशिष्ट वर्ग के वर्चस्व का विरोध किया और सुधारवादियों को रोकने के लिए रूढ़िवादियों, राष्ट्रवादियों, पुरातनपंथियों, स्वेच्छाचारियों, धार्मिक रिपब्लिकनों के गठबंधन की वकालत की।

ट्रंप के पूर्व सलाहकार कैलीफोर्निया में बोल रहे थे जहां रिपब्लिकन पार्टी की उपस्थिति बहुत कम है। यहां से डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन चालीस लाख से ज्यादा वोट से ट्रंप को शिकस्त दे चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close