Uncategorized

अब फेसबुक मैसेंजर पर पेपाल से भेज सकेंगे धन

सैन फ्रांसिस्को, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेपाल ने अमेरिकी लोगों को पेपाल खातों का प्रयोग कर फेसबुक मैसेंजर से धन भेजने और प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराया है।

पेपाल पीयर-टू-पीयर (पी2पी) भुगतान में बाजार में शीर्ष पर है और अकेले साल 2017 की तीसरी तिमाही में इसका पी2पी वोल्यूम 24 अरब रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 47 फीसदी अधिक है।

मैसेंजर में धन भेजने और प्राप्त करने की क्षमता से लोगों को विभिन्न संदर्भो में काम पूरा करने के लिए अधिक सुविधाजनक विकल्प मुहैया कराएगा।

कंपनी ने शुक्रवार की देर रात जारी एक बयान में कहा, चाहे कैब के बिल या रात में सैर-सपाटे और मौज-मस्ती के बिल को दोस्तों के बीच बांटना हो, या आपको अपने हिस्से के किराए का भुगतान करना हो, या मां के जन्मदिन पर खरीदे गए उपहार में आपको भाई-बहनों से उनका हिस्से का भुगतान लेना हो, पेपाल दोस्तों और परिवार वालों के बीच धन के आदान-प्रदान को आसान बनाता है।

पिछले साल पेपाल ने फेसबुक मैसेंजर के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, जिससे 25 लाख से ज्यादा अमेरिकी ग्राहकों को अपने खाते को पेपाल से जोड़ने, मैसेंजर पर खरीदारी के लिए पेपाल का प्रयोग करने और पेपाल यूजर्स के बीच संचार के साधन के रूप में मैसेंजर्स को सक्षम करने की सुविधा मिली थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close