माइक्रोसॉफ्ट का स्मार्ट स्पीकर ‘इनवोक’ 22 अक्टूबर से मिलेगा
सैन फ्रांसिस्को, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल असिस्टेंट कोर्टाना से संचालित स्मार्ट स्पीकर ‘इनवोक’ 22 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सॉफ्टवेयर दिग्गज और सैमसंग की सहयोगी कंपनी हार्मन कार्डन ने यह घोषणा की।
फॉर्चून की शुक्रवार देर रात प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया, द हार्मन कार्डन ‘इनवोक’ माइक्रोसॉफ्ट का अमेजन इको और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर्स को जवाब है, जो 22 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
‘इनवोक’ की कीमत 199.95 रुपये रखी गई है और यह बेस्ट बाई और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर्स के साथ ही हार्मन कार्डन डॉट कॉम पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
‘इनवोक’ को लांच करने की तिथि, कीमत और स्पेसिफिकेशन कुछ हफ्ते पहले ही लीक हो गया था, जब सॉफ्टवेयर दिग्गज ने इस सूची को भूल से अपने ऑनलाइन स्टोर पर प्रकाशित कर दिया था।
इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट अपने डिजिटल असिस्टेंट को कारों, थर्मोस्टेट समेत ज्यादा से ज्यादा डिवाइसों में शामिल करने में जुटी है।
इस दौरान सॉफ्टवेयर दिग्गज ने एचपी के साथ भी एक दूसरे कोर्टाना आधारित स्पीकर के लिए साझेदारी की है।