प्रधानमंत्री ने बिहार को तुलार्क महाकुंभ की बधाई दी
पटना, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा तट पर चल रहे तुलार्क महाकुंभ में जहां आस्था का सैलाब उमड़ा है, वहीं बड़ी संख्या में साधु-संत इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
उनका कहना है कि सैकड़ों वर्ष बाद सिमरिया महाकुंभ का पुर्नजागरण हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन के लिए बधाई दी है। मोदी ने अपने संदेश में कहा है, तुलार्क महाकुंभ का आयोजन गौरव की बात है। मां गंगा की धारा का पावन स्पर्श करती सिमरिया की धरा पर आयोजित हो रहा तुलार्क महाकुंभ संपूर्ण बिहार के लिए गौरव का अवसर है।
उन्होंने अपने संदेश में आगे लिखा, सदियों से बिहार ज्ञान और अध्यात्म की भूमि रही है। वर्ष 2011 में सिमरिया का अर्धकुंभ में लाखों श्राद्धालुओं, धर्माचार्यो और साधु-संतों ने स्नान किया। मुझे आशा है कि दुनिया के कोने-कोने से सनातन धर्मावलंबी, संत, महात्मा बड़ी संख्या में इस शुभ अवसर पर महाकुंभ में भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित करें।
आयोजन में जुड़े सभी लोगों को महाकुंभ के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रधानमंत्री ने आयोजनकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं।
यह महाकुंभ 17 नवंबर को समाप्त होगा।