उरुग्वे के लिए दोस्ताना मैचों में नहीं खेल पाएंगे सुआरेज
मोंटेवीडियो, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| अनुभवी खिलाड़ी लुइस सुआरेज चोटिल होने के कारण पोलैंड और ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों के लिए उरुग्वे टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। सुआरेज को घुटने में चोट लगी थी और वह इस चोट से उबर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 30 वर्षीय सुआरेज को अगस्त में बार्सिलोना के रियल मेड्रिड के खिलाफ खेले गए मैच में के दौरान चोट लगी थी। ऐसा उम्मीद जताई जा रही है कि वह बार्सिलोना के लिए मैचों में मौजूद रह सकते हैं।
उरुग्वे फुटबाल संघ (एयूएफ) ने कहा, बार्सिलोना के चिकित्सीय विभाग ने सुआरेज को मेडिकल और साइकोलॉजिकल इलाज कराने की सलाह दी है, दो 11 नवम्बर से शुरू होगी और एक सप्ताह तक चलेगी। इस इलाज के तहत वह अपने घुटने की चोट से उबर पाएंगे।
सुआरेज ने कहा, इस कारण से सुआरेज पोलैंड के खिलाफ 10 नवम्बर और आस्ट्रिया के खिलाफ 14 नवम्बर को खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के बाद से उरुग्वे के यह पहले दोस्ताना मैच होंगे।