जालंधर के कपड़ा बाजार में आग से 25 दुकानें खाक
चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| जालंधर शहर के एक कपड़ा बाजार में दिवाली की रात लगी आग ने लगभग 25 दुकानों को राख में मिला दिया। अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
चंडीगढ़ से करीब 160 किलोमीटर दूर जालंधर के ज्योति चौक के पास सुदामा कपड़ा बाजार में गुरुवार रात आग लग गई और बड़ी तेजी से फैल गई।
अग्निशमन दल के वाहन और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन बाजार लपटों से घिरा हुआ था।
व्यापारियों का कहना है कि उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
हालांकि आग के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन बाजार संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा है कि घटना में किसी साजिश के होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
अग्निश्मन अधिकारी राजिंदर शर्मा ने कहा कि आग पर चार घंटे बाद काबू पाया गया।
पंजाब में आग की एक अन्य घटना में, गुरुवार रात अमृतसर के एक गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया।