अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी ड्रोन हमले में वरिष्ठ तालिबानी नेता की मौत की सम्भावना

इस्लामाबाद, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान सीमा पर किए गए ड्रोन हमले में पाकिस्ताननी तालिबान के एक वरिष्ठ नेता ओमर खालिद खोरासानी के मारे जाने की सम्भावना जताई जा रही है। स्थानीय मीडिया और आतंकवादी सूत्रों ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। हालांकि खोरासानी के तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान , जमात-उल-अख्तर (टीटीपी जेयूए) ने इन खबरों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अहरार को पाकिस्तान में हाल के सालों में किए गए कई घातक आतंकवादी हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है।

खोरासानी का असली नाम अब्दुल वली है। वह तालिबान नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण मुख्य तालिबान गुट से 2014 में अलग हो गया था।

पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त और पकतिया प्रांत में पिछले कुछ दिनों से रिसोल्यूट सपोर्ट मिशन (आएसएम) और अफगानी सुरक्षा बलों द्वारा पाकिस्तान के कुर्रम एजेंसी के ठीक सामने सैन्य अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ‘आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है।’

सेना ने हालांकि मारे जाने वाले आंतकवादियों की पहचान नहीं की है, लेकिन कहा है कि ‘अफगानी सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच सहयोग बढ़ाया जाएगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close