हिमाचल प्रदेश विस.चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लंबी चर्चा व घोर मंथन के बाद आखिरकार दीपावली से ठीक एक दिन पहले लिस्ट आ ही गई। केंद्रीय चुनाव समिति ने सभी 68 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही टिकट को लेकर जो संशय था वह भी खत्म हो गया है।
ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई थी। वहीं, हाईकमान ने बुधवार यानी आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
ये है भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट
1 चुराह से हंसराज
भरमौर से जियालाल
चंबा से पवन नैयर
डलहौजी से डीएस ठाकुर
भटियात से विक्रम जरियाल
नूरपुर से राकेश पठानिया
इंदौरा से रीता धीमान
फतेहपुर से कृपाल परमार
ज्वाली से अर्जुन सिंह ठाकुर
देहरा से रविंद्र रवि
जसवां प्रागपुर से विक्रम सिंह
ज्वालामुखी से रमेश ध्वाला
जयसिंहपुर से रविंद्र धीमान
सुलह से विपिन परमार
नगरोटा से अरुण कुमार कूका
कांगड़ा से संजय चौधरी
शाहपुर से सरवीण चौधरी
धर्मशाला से किशन कपूर
पालमपुर से इंदु गोस्वामी
बैजनाथ से मुल्कराज प्रेमी
लाहौल-स्पीति से रामलाल मारकंडा
मनाली से गोविंद ठाकुर
कुल्लू से महेश्वर सिंह
बंजार से सुरेंद्र शौरी
आनी से किशोरी लाल
करसोग से हीरालाल
सुंदरनगर से राकेश जम्वाल
नाचन से विनोद कुमार
सराज से जयराम ठाकुर
द्रंग से जवाहर ठाकुर
जोगेंद्रनगर से गुलाब सिंह ठाकुर
धर्मपुर से महेंद्र ठाकुर
मंडी से अनिल शर्मा
बल्ह से इंद्र सिंह गांधी
सरकाघाट से इंद्र सिंह ठाकुर
भोरंज से कमलेश कुमारी
सुजानपुर से प्रेम कुमार धूमल
हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर
बड़सर से बलदेव शर्मा
नादौन से विजय अग्निहोत्री
चिंतपूर्णी बलवीर चौधरी
गगरेट से राजेश ठाकुर
हरोली से रामकुमार शर्मा
ऊना से सतपाल सिंह सत्ती
कुटलैहड़ से वीरेंद्र कंवर
झंडूता से जेआर कटवाल
घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग
बिलासपुर से सुभाष ठाकुर
नैनादेवी से रणधीर शर्मा
अर्की से रत्नसिंह पाल
नालागढ़ से केएल ठाकुर
दून से परमजीत सिंह
सोलन से राजेश कश्यप
कसौली से राजीव सहजल
पच्छाद से सुरेश कश्यप
नाहन से राजीव बिंदल
रेणुका से बलवीर चौहान
पावंटा साहिब से सुखराम चौधरी
शिलाई से बलदेव तोमर
चौपाल से बलवीर वर्मा
ठियोग से राकेश वर्मा
कुसुम्पटी से विजय ज्योति सेन
शिमला से सुरेश भारद्वाज
शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा
जुब्बल-कोटखाई से नरेंद्र बरागटा
रामपुर से प्रेम द्रेक
रोहड़ू से शशिबाला
किन्नौर से तेजवंत नेगी
आपको जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों की सूची में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के बागी नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। मंडी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अनिल शर्मा सहित कई और नेताओं को टिकट दिया गया है।
सीईसी की बैठक में प्रेम कुमार धूमल और सीईसी के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए। नड्डा को हिमाचल प्रदेश के अगले सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि पार्टी ने आधिकारिक रूप से अभी तक सीमए पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।