पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस साल करेंगी छठ व्रत
पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी इस साल छठ व्रत करेंगी। इस बात की जानकारी खुद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां बुधवार को दी है। बिहार में लालू आवास पर सूयरेपासना के पर्व छठ व्रत की देश भर में चर्चा रहती है। राजनीति के गिले-शिकवे भूलकर सभी दल के लोग लालू आवास पहुंचते हैं। लालू प्रसाद का पूरा परिवार भी इस पर्व में शरीक होता रहा है। लालू आवास पर पारंपरिक रीति-रिवाज से छठ मनाया जाता रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल लालू प्रसाद के घर छठ व्रत नहीं हुआ था। हालांकि पिछले वर्ष राबड़ी देवी ने बेटों की शादी के बाद छठ व्रत करने की बात कही थी। उस समय उन्होंने कहा था कि बेटियों की शादी हो जाने के बाद इस पर्व में उनका हाथ बंटाने वाला कोई नहीं है, इस कारण तेजप्रताप और तेजस्वी के विवाह के बाद अब छठ करेंगी। हालांकि अब तक दोनों बेटों की शादी नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि चार दिनों तक चलने वाला सूयरेपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है।