राष्ट्रीय

छग : धमतरी पुलिस की पिटाई करने वाले 13 बदमाश गिरफ्तार

धमतरी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार को पुलिस की पिटाई करने वाले 13 बदमाशों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी कमलेश्वर चंदेल ने बुधवार को यह जानकरी दी।

एएसपी कमलेश्वर चंदेल ने कहा, अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। घटना में एक एसआई का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। वहीं थाना प्रभारी सहित टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दी गई। फिलहाल माहौल शांत है। पुलिस बल गांव में तैनात है, आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

एएसपी ने कहा, गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मिलवाराम खूटे, एरामुराम खुटे, गोविंद बंजारे, सुरेश कुमार माथुर, संदीप माथुर, दिलीप माथुर, अशोक माथुर, जयनारायण खुटे, शीतकुमार खुटे, जीवन खुटे, दुलेश्वर चंदेल सहित एक अन्य शामिल हैं। घटना में एएसआई डी.आर. साहू, एस.एल. सिन्हा, नरसिंग साहू, आरक्षक भगवानी साहू, धनेश देवांगन, नरेश गिरी घायल हुए हैं। इनमें से छह की गिरफ्तारी मंगलवार को और सात आरोपी की गिरफ्तारी बुधवार को हुई है।

भखारा थाना प्रभारी पौरुष र्पुे ने कहा, 16 अक्टूबर की रात वह एएसआई डी.आर. साहू, एस.एल. सिन्हा, नरसिंग साहू, आरक्षक भगवानी साहू, नेश देवांगन व नरेश गिरी ग्राम सेमरा की तरफ पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। कोपेडीह से गुजरते समय मुख्य चौक के पास एक व्यक्ति को जरीकेन में कच्ची शराब ले जाते देखा तो पकड़ लिया। इस पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस को घेर लिया।

उन्होंने कहा, बांस, डंडा, लकड़ी सहित अन्य हथियारों के साथ भीड़ पुलिस पर टूट पड़ी। देर शाम घायल टीआई और एसआई को इलाज के लिए धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। टीआई और एसआई के सिर, हाथ और पैर में चोट आई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close