आस्ट्रेलियाई कोच पोस्टेकोग्लु को शंघाई क्लब का प्रस्ताव
कैनबरा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई फुटबाल कोच पोस्टेकोग्लु को चीन सुपर लीग (सीएसएल) क्लब की ओर से प्रस्ताव मिला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘न्यूज लिमिटेड’ की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि शंघाई शेनहुआ क्लब से पोस्टेकोग्लु को 30 लाख डॉलर का प्रस्ताव मिला है।
पोस्टेकोग्लु 2013 से ही आस्ट्रेलिया की पुरुष फुटबाल टीम के कोच हैं और वह नवंबर में होंडुरास के खिलाफ विश्व कप प्लेऑफ के मुकाबले के बाद अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
शंघाई के प्रस्ताव के बावजूद पोस्टेकोग्लु यूरोप में ही अपने कोचिंग करियर को जारी रखना चाहते हैं।
पोस्टेकोग्लु के मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया फुटबाल टीम ने 2015 एशियान फुटबाल परिसंघ एशिया कप में खिताबी जीत हासिल की थी।
इससे पहले भी 2018 फीफा विश्व कप के बाद पोस्टेकोग्लु ने कोच पद से इस्तीफे की बात कही थी, लेकिन आलोचनाओं के कारण उन्होंने इस्तीफे देने के दिन का आगे बढ़ा दिया।
आस्ट्रेलिया फुटबाल संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड गालोप ने हालांकि, पोस्टेकोग्लु के इस्तीफे देने की बात से साफ इनकार किया है।