बिहार में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत
जहानाबाद, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाने के लिए गए तीन बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दुर्घटना में मरने वाले तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
काको के थाना प्रभारी ज्योति कुमार बसु ने बताया कि रसलपुर गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चे सुबह घर की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति को गांव के ही पास एक तालाब में विसर्जित करने गए थे। विसर्जन करने के बाद तीनों बच्चे तालाब में नहाने लगे। इस बीच, एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने गए अन्य दो बच्चे भी गहरे पानी में उतर गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई।
बसु ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति कुमारी, ओंकार कुमार और सूरज कुमार के रूप में की गई है। मृतकों की उम्र 10 से 12 के बीच है। ग्रामीणों के सहयोग से सभी शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इस घटना के बाद दिवाली पर्व के इस अवसर पर रसलपुर गांव में मातम का माहौल है।