Main Slide

दिवाली के इस पर्व पर मिठाई से काफी परेशान हैं ये एसपी, जानें क्या है वजह

श्योपुर। रोशनी का पर्व दिवाली कल यानी 19 अक्टूबर को है ऐसे में त्योहारी सीजन चल रहा है और कोई अपने खास रिश्तेदारों, दोस्तों इत्यादि को मिठाई व गिफ्ट दे रहा है। वहीं यह खबर है कि इन दिनों श्योपुर एसपी शिवदयाल सिंह एक खास तरह की मिठाई से परेशान हैं। इस खास मिठाई के चक्कर में उन्होंने हर तरह की मिठाई और मिठाई देने वालों से दूरी बनाना शुरु कर दिया है। इसके लिए उन्होंने बकायदा अपने बंगले के बाहर नोटिस भी लगा रखा है।

बता दें कि एसपी शिवदयाल सिंह दो दिन के लिए अवकाश पर थे। इस बीच उनके पास दिवाली पर मिठाई देने और शुभकामनाएं देने वाले कई लोगों के फोन पहुंचे। इससे परेशान SP ने सभी लोगों को साफ कहा कि वो ना ही किसी से मिठाई लेंगे, और ना ही मिठाई लाने वालों से मिलेंगे।

इसके लिए एसपी शिवदयाल सिंह ने अपने बंगले के बाहर एक नोटिस भी लगवा दिया है। जिसमें लिखा है कि दीपवाली की मिठाई लेकर ना आएं। एसपी ने कहा कि जो भी उनसे मिलना चाहता है वो मिल सकता है लेकिन वो मिठाई लाने वालों से बिल्कुल नहीं मिलेंगे।

इस लिए मिठाई लेने से डरते हैं एसपी

एसपी शिवदयाल सिंह का कहना है कि त्यौहारों के समय पर खास कर दीपावली के मौके पर अधिकतर छोटे अधिकारी अपने सीनियरों को खुश करने के लिए मिठाई के पैकेट में रुपए तक देकर चले जाते हैं। साथ ही कई बार इसका फायदा उठाकर कई लोग रिश्वत तक देने की कोशिश करते हैं।

ऐसे मामलों से बचने के लिए एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया है कि वो इस दीपावली पर ना किसी को मिठाई दें, और ना ही किसी से मिठाई लें। साथ ही किसी को अपने आवास पर मिलने ना बुलाएं।

पूर्व कलेक्टर के साथ हुई घटना से ली सीख

एसपी के इस फैसले के पीछे पूर्व कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल के साथ हुई घटना को भी प्रमुख कारण माना जा रहा है। करीब 10 महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल को एक व्यक्ति मिठाई के पैकेट में पांच लाख रुपए देकर चला गया था।

मामला सामने आने पर काफी गर्माया था। जिस पर कलेक्टर को मुख्य सचिव के सामने सफाई भी देनी पड़ी थी और इसी के चलते एसपी शिवदयाल सिंह ने मिठाई देने-लेने के चलन पर रोक लगाई है। सही भी ना मिठाई लेंगे ना ऐसे किसी झंझट में पड़ेंगे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए एसपी ने साफ—साफ मना कर दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close