राष्ट्रीय
छग : भनपुरी की जूट मिल में आग, करोड़ों का नुकसान
रायपुर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके में जूट मिल में मंगलवार दोपहर आग लग गई, जिससे मिल में रखा करोड़ों का जूट जलकर खाक हो गया।
खमतराई थाना प्रभारी पूर्णिमा लांबा ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। भनपुरी स्थित छत्तीसगढ़ जूट इंडस्ट्रीज के अकाउंट मैनेजर पी.आर. नायक ने कहा, मंगलवार दोपहर 12.30 बजे आग लगी। आग किन कारणों से लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। जूट बहुत जल्दी आग पकड़ता है। निर्माण के दौरान आपस में घर्षण से भी इसमें आग लग सकती है।
नायक ने कहा कि इस आग में कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है।