राष्ट्रीय

निर्माण श्रमिकों के रहने की गरिमा सुनिश्चित करें बिल्डर : हरदीप

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिकों के रहने की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और बिल्डिरों से आग्रह किया है कि वे श्रमिकों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें, ताकि वे सम्मानित जीवन जी सकें।

उन्होंने यह बात मंगलवार को इंडियन बिल्डर्स कांग्रेस (आईबीसी) के 25 साल पूरे होने के अवसर पर एक स्मारक टिकट जारी करने के बाद कही।

पुरी ने आईबीसी के 5,100 सदस्यों को याद दिलाया कि सामान्य अनुबंध शर्ते और अनुबंध श्रम (विनियमन) अधिनियम की धारा 19एच के तहत निर्माण स्थल पर रहने वाले श्रमिकों के लिए खाना पकाने, नहाने और शौचालय की सुविधाओं के साथ सम्मानित जीवन शैली जीने की स्थिति सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।

मंत्री ने कहा कि आमतौर पर इसका अनुपालन नहीं किया जाता है, जो स्वीकार्य नहीं है। पुरी ने जोर देकर कहा कि निर्माण श्रमिक देश के आर्थिक विकास में योगदान देते हैं और सम्मान के साथ जीना उनका समान रूप से अधिकार है। निर्माण स्थल पर रहने वाले श्रमिकों का रहन-सहन भी महत्वपूर्ण है।

पुरी ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में आर्थिक सुधार जारी है, लेकिन एक नियामक तंत्र की कमी की वजह से इसमें बाधाएं भी आ रही थीं। इस वजह से रियल एस्टेट कानून को जरूरी कर दिया गया है, जिसे सरकार ने आठ साल के लंबे इंतजार के बाद पिछले वर्ष लागू कर दिया है।

मंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में कई बाधाएं आई हैं, लेकिन जल्द ही इन्हें दूर कर लिया जाएगा और सभी हितधारकों व श्रमिकों के लिए स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close