क्या आपने अमिताभ चालीसा सुना है, अगर नहीं तो पढ़ें…
हनुमान चालीसा के साथ और भी कई चालीसा सुना होगा आपने दुर्गा चालीसा इत्यादि और यहां तक तो लोग पत्नी चालीसा भी बना लिये हैं पर क्या आपने अमिताभ चालीसा सुना है। आपको बता दें कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैन है जो उन पर जान छिड़कते हैं। पर एक फैन इन सब लोगों से अलग और बेहद खास है। आपने साउथ में रजनीकांत के मंदिर के बारे में सुना ही होगा, तो क्या आपने कभी अमिताभ बच्चन के मंदिर के बारे में भी सुना है, अगर नहीं तो तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ऐसे ही एक मंदिर के बारे में जो कोलकाता में देखने को मिला है। जहां पर एक व्यक्ति ने अपने गैराज को ‘अमिताभ बच्चन मंदिर’ में बदल दिया है।
पिछले दिनों एक खबर के मुताबिक बताया गया कि, अगस्त्य नाम एक एक छात्र दिन भर स्कूल में अमिताभ बच्चन की बातें किया करता है। जिससे परेशान होकर एक दिन टीचर्स ने अगस्त्य के पिता संजय पटोदिया को स्कूल में बुलाया, और बच्चे की शिकायत करने की सोची तो पता चला की संजय खुद भी अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और वे इतने बड़े फैन हैं कि वे अमिताभ बच्चन का मंदिर भी बनवाया हैं। वे इस मंदिर में सुबह-शाम अमिताभ बच्चन की पूजा करते हैं। जिसमें वे अमिताभ आरती और अमिताभ चालीसा का पाठ भी करते हैं। संजय को अमिताभ इस कदर प्यार है कि वे गले में अमिताभ बच्चन का एक गोल्ड पेंडेंट भी पहनते हैं जो उन्होंने थाईलैंड से बनवाया है।
कोलकाता के संजय पटोदिया ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन (ABABF) के सेक्रेटरी भी हैं। ये एक तरह का फैन क्लब है जिसमे अमिताभ बच्चन के जन्मदिन 11 अक्टूबर पर कई तरह के आयोजन किये जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन के इस मंदिर में अमिताभ बच्चन की तस्वीरों के साथ उनकी फिल्म ‘तूफान’ और ‘अग्निपथ’ में उनके द्वारा पहने गए जूतों की पूजा होती है और आरती करते वक्त अमिताभ चालीसा पढ़ी जाती है, जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं—
‘हे हरिवंश ज्ञान गुण सागर
आपसे हुए एक अवतार उजागर
हरिपुत्र अतुलित बलधामा
तेजीपुत्र अमिताभ है नामा’
इस अमिताभ चालीसा को एक किताब के रूप में भी छपवाया गया है, जिसे पूजा की थाली में सजाकर दिन में दो बार अमिताभ मंदिर में आरती की जाती है। आरती करते समय प्रसाद व फूलों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। वहीं संजय इस बारे में ईश्वर से माफी मांगते हुए कहते हैं कि हे ईश्वर हमें माफ़ करना, क्योंकि हम आपसे ज्यादा अमिताभ जी को पूजनीय मानते हैं इसी लिए उनकी पूजा करते हैं।