खेल

एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2018 का प्रसारण करेगा डीस्पोर्ट

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया द्वारा शुरू किया गया स्पोर्ट टीवी चैनल-डी स्पोर्ट एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2018 का प्रसारण करेगा। डीस्पोर्ट पाकिस्तान की प्रमुख टी -20 प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण के सभी 34 मैचों का लाइव प्रसारण करेगा। 23 फरवरी, 2018 से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में नई टीम मुल्तान सुल्तान्स सहित कुल 6 टीमें भाग लेंगी। इस बार प्रतियोगिता में 10 अतिरिक्त मैच (24 पिछले सत्र में) खेले जाएंगे, जिससे इस प्रतियोगिता के और भी रोमांचक होने की संभावना है। इस बार लीग में नई टीम मुल्तान सुल्तान्स भी भाग लेगी।

अगले साल होने वाले इस क्रिकेट लीग में कई मंझे हुए खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन, किवी मास्टर ब्लास्टर ब्रेंडन मैक्लम, कैरेबियाई टीम के स्टार खिलाड़ी किरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा अपना जलवा बिखेरेंगे।

इनके आलावा लीग में शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर और बाबर आजम जैसे लोकल सितारे भी खेलेंगे।

शुरुआती टीमों के गठन के लिए, पिछले दो सत्रों की पांच टीमों को प्लैटिनम, डायमंड और गोल्ड श्रेणी से दो खिलाड़ी और सिल्वर श्रेणी से तीन खिलाड़ी को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी। मुल्तान सुल्तान्स को पांच श्रेणियों से नौ खिलाड़ियों को लेने की अनुमति दी गई थी।

लीग में हिस्सा लेने वाली 6 टीमें है- इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, पेशावर झल्मी, क्वेता ग्लैडीएटर्स, लाहौर क्वलैंर्डस और मुल्तान सुल्तान्स।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close