अन्तर्राष्ट्रीय
चीन की सभी पार्टियों से अपील, उत्तर कोरिया संकट हल करें
बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन ने उत्तर कोरिया संकट से जुड़ीं सभी पार्टियों से आग्रह किया है कि वे आग में घी डालने का काम न करें और इस पर जोर दिया कि उन्हें उत्तेजना के बजाय बातचीत के माध्यम से संकट को हल करना चाहिए। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कैंग ने संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के अप राजदूत किम इन-रयांग की धमकी पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया। रयांग ने सोमवार को कहा था कि परमाणु युद्ध किसी भी समय शुरू हो सकता है।
लू ने कहा, हम आशा करते हैं कि पार्टियां हालात को शांत करेंगी और एक-दूसरे को उत्तेजित करने की बजाय बातचीत का रास्ता अपनाएंगी।
लू ने आगे कहा कि परमाणु युद्ध होना किसी भी पार्टी के हित में नहीं है।