भारतीय बोर्ड एकादश ने न्यूजीलैंड को 30 रनों से हराया
मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| पृथ्वी शॉ (66), लोकेश राहुल (68) और करुण नायर (78) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय बोर्ड एकादश टीम ने मंगलवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 30 रनों से हराय दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बोर्ड एकादश ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर न्यूजीलैंड के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर पाई और 265 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय बोर्ड एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों पृथ्वी, राहुल और नायर के पवेलियन लौटने के बाद आया कोई भी बल्लेबाज मैदान पर अधिक देर तक नहीं ठहर पाया। इस कारण भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 295 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रैंट बाउल्ट ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए, वहीं मिशेल सेंटनर को दो और ईश सोढ़ी तथा टिम साउथी को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने शुरुआत में संतुलित रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 35वें ओवर के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और मेहमान टीम 265 रनों पर ही सिमट गई।
न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में टॉम लाथम (59) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज इस मैच में खास कमाल नहीं कर पाया।
मेहमान टीम को इस कदर कमजोर करने में भारत के गेंदबाजों जयदेव उनादकट और शाहबाज नदीम ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं धवल कुलकणी, कर्ण शर्मा, गुरकीरत सिंह और अवेश खान को एक-एक सफलता हासिल हुई।
भारतीय बोर्ड एकादश और न्यूजीलैंड के बीच अगला अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।