फीफा रैंकिंग में 52वें स्थान पर बरकरार घाना
अक्रा (घाना), 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| घाना ने पांच अंकों की बढ़त के बावजूद फीफा विश्व रैंकिंग में 52वें स्थान पर बरकरार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इससे पहले सितम्बर में घाना के 646 अंक थे। सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में अब उसने 651 अंक हासिल कर लिए हैं।
घाना हालांकि, अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया।
पिछले सप्ताह मंगलवार को फीफा के एक अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच में घाना ने साऊदी अरब की ग्रीन फाल्कोस टीम को 3-0 से मात दी थी।
फीफा रैंकिंग में तुनीशिया 28वें, मिस्र 30वें और सेनेगल 32वें स्थान पर है। अफ्रीका देशों में तुनीशिया शीर्ष स्थान पर है।
घाना ने अब अपना पूरा ध्यान 2019 एशिया कप की तैयारियों में लगा दिया है। इसका अयोजन अगले साल मार्च में होगा।
घाना ने 2015 में एफकोन टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था। उसे फाइनल मैच में कोटे डी इवोरे टीम ने पेनाल्टी पर 9-8 से मात दी थी।