खेल
बेटे के साथ खेलते हुए चोटिल हुए गोलकीपर फोस्टर
लंदन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| वेस्ट ब्रोम के गोलकीपर बोन फोस्टर अपने बेटे के साथ पार्क में खेलते हुए चोटिल हो गए। उनके घुटने में चोट आई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्लब के प्रमुख टोनी पुलिस ने कहा कि चोटिल होने के कारण फोस्टर सोमवार को लीसेस्टर के खिलाफ खेले गए मैच में शामिल नहीं हो गए। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
पुलिस ने कहा कि फोस्टर का चोटिल होना चिंता का कारण है और क्लब को उनकी चोट के स्कैन का इंतजार है। इससे उनकी चोट का सही अंदाजा हो पाएगा।
फोस्टर को इससे पहले भी घुटने में चोट के कारण मार्च, 2015 से 10 माह तक फुटबाल जगत से बाहर रहना पड़ा था।
पुलिस ने कहा कि हमारे पास दो ही अनुभनी गोलकीपर हैं और इस कारण फोस्टर के चोटिल होने से क्लब चिंता में हैं।