दिवाली के मौके पर हिमाचल रोडवेज चलाएगा विशेष बसें
शिमला, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिवाली के मौके पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने मंगलवार को राज्य के अंदर और बाहर अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। एचआरटीसी के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, 17 और 18 अक्टबूर को दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला और बद्दी से राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जांएगी।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न स्थानों के लिए नई दिल्ली के अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर 90 अतिरिक्त बसें तैनात की जाएंगी, जबकि 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ से 130 बसें चलाई जाएंगी।
हालांकि, 19 अक्टूबर को दिवाली की रात सीमित बसें ही राज्य की राजधानी को जिला मुख्यालयों और चंडीगढ़ और नई दिल्ली से जोड़ने के लिए तैनात की जाएंगी।
एचआरटीसी, 2,500 से अधिक बसों के साथ, शहरी क्षेत्रों के साथ दूरगामी गांवों को जोड़ने में राज्य और राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है।