राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी यहां बिक रहा था चोरी-छिपे पटाखा, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। रोशनी व अतिशबाजी का त्योहार दीपावली का इंतजार खत्म हुआ इस बार 19 अक्टूबर को दिवाली है। इसे सब बड़े हर्षो-उल्लास से मनाते है। बच्चों से लेकर बड़े तक पटाखे जलाते है। वहीं दिवाली को देखते हुए मोटी कमाई का सपना पाले हुए दिल्ली के पटाखा कारोबारियों पर मुसीबत का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है। किसी कारोबारी ने मकान के कागज किराए पर रखकर पटाखे खरीदे तो किसी ने मोटी धनराशि देकर दुकान किराए पर ली।

इनकी मजबूरी ऐसी कि राजधानी की गलियों में चोरी छिपे पटाखा बेच रहे है। लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सकते है। दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी में एक दुकानदार को चोरी छिपे पटाखा बेचते गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इस शख्स की मोबाइल रिचार्ज की दुकान थी, जिसमें वह छिपाकर पटाखा बेच रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐसी सूचना थी कि कई दुकानदार महंगे दामों पर गुपचुप तरीके से पटाखे बेच रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि अगर कोई दुकानदार पटाखा बेचते हुए पकड़ा गया, तो दिल्ली पुलिस उसके खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस ने एक सर्कुलर जारी कर यह आदेश दिया था। आदेश में दिल्ली के सभी 13 जिलों के डीसीपी को यह आदेश दिया गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close