डच लीग : पीएसवी ने वीवीवी-वेन्लो को 5-2 से रौंदा
हेग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| वीवीवी-वेन्लो को मात देकर पीएसवी आइंडहोवेन ने डच लीग के शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। पीएसवी ने इस लीग में रविवार रात को खेले गए मैच में वीवीवी-वेन्लो को 5-2 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीएसवी ने जुर्गन लोकाडिया के गोल की मदद से मैच में जल्द ही बढ़त बना बना ली लेकिन मेजबान टीम ने लेमांस और हूंटे की गोल की बदौलत मैच में वापसी की। गैस्टन पेरेरो के बारबरी के गोल के बाद, वीवीवी के खिलाड़ी प्रोमस को रेड कार्ड मिल गया।
फील्ड पर एक खिलाड़ी को लाल कार्ड मिलने के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद पीएसवी ने आसान जीत दर्ज की। पीएसवी के लिए बाकी के तीन गोल डैनियल शवाब, मौरो जूनियर और परेरो ने किए। इस जीत के साथ तालिका में श्ीर्ष पर चल रहे पीएसवी के 8 मैचों में 21 अंक हो गए है।
गतविजेता फेनोर्ड ने पीईसी ज्वाले के खिलाफ घर पर खेलते हुए शनिवार को दो अंक गवाएं (0-0) जबकि अजाक्स ने स्पार्टा को 4-0 से हराया।