ब्रिक्स सांसद संसदीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत
मॉस्को, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिक्स देशों के वरिष्ठ सांसद अपने बीच संसदीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह सहमति शनिवार को यहां आयोजित हुए ब्रिक्स संसदीय फोरम में बनी, जिसकी अध्यक्षता चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष झांग पिंग ने की।
इस फोरम का आयोजन दक्षिण पूर्व चीन के तटीय शहर शियामेन में पिछले महीने ब्रिक्स नेताओं के 9वें शिखर सम्मेलन के परिणामों को लागू करने के लिए किया गया था।
झांग ने कहा कि पांचों देशों की विधायिकाओं को चाहिए कि वे व्यापक ब्रिक्स सहयोग के लिए एक अच्छा कानूनी वातावरण तैयार करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय शासन सुधार को बढ़ावा दें और शासन के अनुभव का आदान-प्रदान बढ़ाएं।
फोरम में भागीदारी करने वालों ने अपने देशों की विधायिकाओं के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए समर्थन जताया।