अन्तर्राष्ट्रीय

मोगादिशू विस्फोट में मृतकों की संख्या 65 हुई

मोगादिशू, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के मध्य स्थित एक होटल और बाजार के बाहर हुए एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को कहा कि शनिवार को हुआ यह विस्फोट पिछले तीन दशकों में किसी भी अफ्रीकी देश में हुआ सबसे घातक हमला था। इस हमले में अनगिनत संख्या में लोग मारे गए हैं, और आनेवाले घंटों में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में अधिकांश नागरिक हैं।

इस बीच अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने ट्वीटर पर पांच सोमाली रेड क्रिसेंट स्वयंसेवकों की मौत की पुष्टि की है।

आईसीआरसी ने एक बयान में कहा, संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि कई सारे स्वयंसेवक अभी भी लापता हैं।

सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाह फार्माजो ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और रक्तदान के जरिए पीड़ितों की मदद करने का लोगों से आह्वान किया है।

शहर के निवासी विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुई इमारतों के मलबे के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं।

विस्फोट में जिंदा बचे मोहम्मद अब्शीर ने कहा, हमले में मैंने अपने तीन भाइयों को खो दिया। जब यह विस्फोट हुआ तब हम अपनी फार्मेसी में थे।

किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सोशल मीडिया ने इस हमले के पीछे सोमाली आतंकवादी संगठन अल-शबाब का हाथ होने का संकेत किया है।

इस्लामी समूह अल-शबाब का आतंकवादी संगठन अल-कायदा से संबंध है। यह सोमालिया को एक इस्लामी राज्य में बदलना चाहता है और देश के एक बड़े क्षेत्र पर नियंत्रण रखता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close