अन्तर्राष्ट्रीय

नाव पलटने के हादसे में मरने वाले रोहिंग्याओं की संख्या 34 हुई

ढाका, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश में शनिवार को तीन शव मिले जिनके बारे में कयास लगाया जा रहा है कि यह उन रोहिंग्या शरणार्थियों के हो सकते हैं जिनकी नाव एक हफ्ते पहले पलट गई थी।

इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है जिनमें 18 बच्चे शामिल हैं। दक्षिणपूर्व बांग्लादेश के तेकनाफ पुलिस थाने के प्रभारी मैनुद्दीन ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि यह शव बंगाल की खाड़ी के नजदीक स्थित शाह पोरीर द्वीप गांव में लोगों द्वारा पाए गए जहां 8 अक्टूबर को नाव पलट गई थी।

मैनुद्दीन ने कहा कि यह शव लहरों के साथ किनारे पर आए हैं।

हालांकि अभी इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोग, दोनों मान रहे हैं कि यह तीनों शव 8 अक्टूबर को नाव हादसे के शिकार लोगों के हो सकते हैं।

यह लोग इस नाव में बैठकर म्यांमार से भागकर आ रहे थे।

इस बीच शरणार्थियों का बांग्लादेश आना लगातार जारी है।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, म्यांमार में भड़की हिंसा के बाद अगस्त के अंत से करीब 536,000 रोहिग्या बांग्लादेश पहुंच चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close