खेल

इंग्लैंड की अंडर-17 टीम का ध्यान जापान से भिड़ंत पर : कोच

कोलकाता, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड की अंडर-17 फुटबाल टीम के कोच स्टीव कूपर ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में जापान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर है। कोच ने कहा कि जापान के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के अलावा टीम अभी कुछ भी नहीं सोच रही है।

इंग्लैंड ने ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने सभी तीन मैच जीते हैं। उसे इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-एफ में शामिल किया गया।

ग्रुप-स्तर पर इराक के खिलाफ खेले गए मैच के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कूपर ने कहा, हमारे लिए यह एक व्यापार है। हमने जो चीजें अच्छी की हैं, उन पर एक बार नजर जरूर डालते हैं। अभी हम जापान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए योजनाएं बना रहे हैं और तैयारी कर रहे हैं।

कोच कूपर ने कहा कि टीम जापान के खिलाफ मुकाबले से आगे अभी किसी भी चीज पर ध्यान नहीं दे रही है। टीम के खिलाड़ी हमेशा यहीं सोचते हैं कि किस प्रकार वे अपने खेल को और भी बेहतर कर सकते हैं और अच्छे स्तर तक पहुंच सकते हैं।

टीम के खिलाड़ी जाडोन सांचो के वापस बोरूसिया डार्टमंड लौटने के बारे में जानकारी के बारे में कोच कूपर ने कहा, अभी उनकी वापसी के बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। वर्तमान में वह टीम के साथ हैं। मुझे लगता है कि आपको जापान के खेल के बारे में पूछना चाहिए, जिसका हमें इंतजार है। आपको हमें प्री-क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बधाई देनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close