अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको : भूकंपों में घायल 39 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती

मेक्सिको सिटी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेक्सिको में सितंबर में आए भयावह भूकंप के घायलों में से 39 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर है।

एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया, स्वास्थ्य विभाग की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 39 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर है।

सितंबर में आए भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हुए स्थानों – मेक्सिको सिटी, चियापास, मोरेलोस, ओक्साका और प्यूबेला में लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

इनमें से 15,86,56 लोगों को चिकित्सीय जांचों, तत्काल देखभाल व अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है, जबकि 52,257 लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता की जरूरत है।

बयान के मुताबिक, हालांकि प्रभावित इलाकों में कुछ स्वास्थ्य केंद्रों को भी क्षति पहुंची थी, लेकिन वहां तत्कालिक जरूरत के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध थी और आज उनमें से करीब 98 फीसदी का सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।

बयान के मुताबिक, भूकंप आने के बाद से सभी सार्वजनिक, निजी और सामाजिक स्वास्थ्य संस्थान साथ मिलकर काम कर रहे हैं और 31,000 से अधिक डॉक्टर, पराचिकित्सक, नर्स, मनोविशेषज्ञ आदि ड्यूटी पर हैं।

7, 19 और 23 सितंबर को आए भूकंपों में 471 लोगों की मौत हुई। यह मैक्सिको में 1985 के बाद आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close