यहां की लड़कियां पैसा–पैसा करती हैं और शादी से भी डरती हैं
वॉशिंगटन। शादी को जीवन का अभिन्न अंग माना जाता है, लेकिन अमेरिका में शादी करने का चलन कम होता जा रहा है।
अमेरिका में शादी को अब सुख–सुविधाओं और विशेषाधिकार से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में अमेरिका में लड़कियां शादी के लिए लड़के की कमाई को ज्यादा महत्व दे
रही हैं।
मौजूदा समय में 26% गरीब अडल्ट्स, 39% वर्किंग क्लास अडल्ट्स और 56% मिडल ऐंड अपर-क्लास अडल्ट्स 18 से 55 साल उम्र के शादीशुदा हैं। अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट और ऑपरट्यूनिटी अमेरिका, इन दो थिंक टैंक द्वारा प्रकाशित एक रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है।
बता दें कि 1990 में, आधे से ज्यादा अडल्ट शादीशुदा थे। इनमें 51% गरीब अडल्ट्स, 57% वर्किंग क्लास अडल्ट्स और 65% मिडल ऐंड अपर-क्लास अडल्ट्स शामिल थे।
यह जानना दिलचस्प है कि शादी न करने का सबसे बड़ा कारण क्या है? वास्तव में बेरोजगार पुरुष से कोई लड़की शादी नहीं करना चाहती।
जानी मानी समाजशास्त्री शेरॉन सेसलर ने कहा, ‘महिलाएं अब उस व्यक्ति के साथ रिस्क नहीं लेना चाहती हैं जो उन्हें कुछ भी उपलब्ध करा पाने में सक्षम नहीं हो।’ विवाह कम हो रहे हैं लेकिन प्रसव की संख्या कम नहीं हुई। इसका मतलब यह हुआ कि ज्यादा बच्चे अब माता-पिता के बगैर परिवार में रह रहे हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपॉर्ट के मुताबिक, इंस्टीट्यूट फॉर फैमिली स्टडीज के ब्रैडफोर्ड विलकॉक्स और वेंडी वांग द्वारा सामने रखी गई रिसर्च ब्रीफ के अनुसार, गरीब और वर्किंग क्लास होम्स में आधे से ज्यादा किशोर अपने बायलॉजिकल माता-पिता के साथ रहते हैं, जबकि मिडल ऐंड अपर क्लास होम्स में यह तादाद 77% है। हालांकि समाजशास्त्रियों का कहना है अब वित्तीय निर्भरता एक बड़े कारक के तौर पर उभर रही है। शादी को उम्र के साथ-साथ कई कसौटियों पर कसा जाता है।