अन्तर्राष्ट्रीय

परिसर में गोलीबारी के बाद वर्जीनिया यूनिवर्सिटी बंद

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका की वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी (वीएसयू) के परिसर में हुई गोलीबारी की घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने यह कहा।

‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात को घटी इस घटना में एक शख्स को गोली लगी है। हालांकि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।

वीएसयू पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से इस इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है। पुलिस ने लिखा, पुलिस यहां सक्रिय है और विश्वविद्यालय परिसर फिलहाल बंद रहेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अन्य रिपोर्टों के हवाले से कहा कि जिस व्यक्ति को गोली लगी थी, उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गोलीबारी करने वाला संदिग्ध सफेद जर्सी पहने हुए था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close