हरियाणा में गोरक्षकों ने 5 मुस्लिम युवकों को पीटा
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पांच मुस्लिम युवकों को मुजेसर इलाके में गोमांस ले जाने के संदेह में गोरक्षकों ने पीटा, जिसके बाद दोनों गुटों के सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि शकील, सोनू और आजाद मोहम्मद सहित इसान के भाई मोहम्मद और शहजाद को शुक्रवार को ऑटो रिक्शा में मांस ले जाते वक्त गोरक्षकों की एक भीड़ ने पीटा। वे फरीदाबाद जिले के तीन गांवों के निवासी है।
पुलिस ने शनिवार को मुजेसर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 323, 341 और 506 के तहत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच युवकों की पिटाई करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने फरीदाबाद की संजय कॉलोनी के निवासी बजरानजी की शिकायत पर कहा कि हरियाणा गोवंश और गौसमवर्धन अधिनियम, 2015 के तहत पांच युवकों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, एक प्रयोगशाला परीक्षण में पता चला कि जब्त मांस गाय या गोवंश का नहीं है, बलिक यह भैंसे का है। इस रपट के बाद 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।