Main Slideराष्ट्रीय

57 हजार के चिल्लर लेकर युवक पहुंचा बाइक खरीदने, दंग रह गए शोरूम के लोग

मध्य प्रदेश के रायसेन में छोटी बचत का एक बेहद अनोखा उदाहरण देखने को मिला। पीएम नरेंद्र मोदी के बचत करने के संदेश से प्रभावित होकर रायसेन के एक परिवार ने बचत के रूप में सिक्कों को जोडऩा शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने 57 हजार रुपए जमा कर लिए। इन पैसों को लेकर बाइक खरीदने के लिए परिवार से एक युवक शोरूम पहुंच गया। सारे पैसे चिल्लर के रूप में थे, ऐसे में उन्हें शोरूम तक ले जाने के लिए थैले का सहारा लेना पड़ा।

बता दे कि हसीब नाम के युवक की किराने की दुकान है, उसने और परिवार ने तीन साल में 57 हजार रुपए की बचत की। इस बचत को उसने सिक्कों के रूप में इकट्ठा किया। तीन साल में उसके पास बाइक खरीदने लायक सिक्के एकत्रित हो गए, जिसे लेकर वह रायसेन के सागर रोड स्थित बाइक शोरूम पर गया।

यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इतने पैसों की चिल्लर देख शोरूम वाले ने पहले तो हसीब को मना कर दिया लेकिन फिर उसका किस्सा सुनकर शोरूम वाला मान गया और हसीब को उसकी मनपंसद बाइक दे दी।

हालांकि युवक जो सिक्के लेकर आया था, उन्हें गिनने में शोरूम के कर्मचारियों को तीन घंटे का समय लग गया। हसीब ने एक-एक रुपए के 14 हजार 600 सिक्के, दो-दो रुपए के 15 हजार 645 सिक्के, 5-5 रुपए के 1458 सिक्के और 10-10 रुपए के 322 सिक्के लेकर बाइक खरीदने पहुंचा था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close