गंगा को बचाना भावी पीढ़ी को बचाना है : मोदी
पटना, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को कहा कि गंगा नदी को बचाना भावी पीढ़ी को बचाना है। गंगा स्वच्छ होगी, तब उसे अविरल होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि केंद्र और बिहार सरकार कंधे से कंधा मिलाकर बिहार के विकास के लिए जुटी हैं।
पटना के मोकामा में मोदी ने आठ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा को बचाना आने वाली भावी पीढ़ी को बचाना है। उन्होंने कहा कि पानी के संकट से बचना है तो सभी नदियों को स्वच्छ रखना होगा। जब नदियां स्वच्छ रहेंगी, तब एकबार फिर नदियों के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा का भाव जगेगा।
उन्होंने कहा, गंगा हम सबके जीवन से जुड़ा हुआ है। मां गंगा नहीं होती, तो हमारी क्या स्थिति होती। गंगा को बचाएंगे, तभी जीवन बचेगा।
नमामि गंगे योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब मां गंगा निर्मल होगी तो छठ पूजा का आनंद कुछ और होगा।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा, आज भी कुछ विकृत मानसिकता के लोग विकास को पसंद नहीं करते। वे कहते हैं कि सड़क बनाकर क्या होगा? गरीबों को गाड़ी कहां होती है। सड़क तो कारवालों के लिए है।
उन्होंने कहा कि रास्ते होते हैं, तो समृद्धि को खींचकर लाते हैं। सड़कों से आर्थिक उन्नति होती है। सिर्फ सरकारी खजाने से काम नहीं होते, जब जनता जनार्दन चाह लेती है, तब बदलाव तुरंत आता है।
प्रधानमंत्री ने केंद्र की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा, देश में तीन करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन दे दिया गया है, आने वाले दो सालों में और दो करोड़ और गरीब परिवारों को रसोई गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का कोई भी परिवार अंधेरे में अब जीवन यापन नहीं करेगा। ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है।