व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी प्रीबस से पूछताछ
वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 के दौरान रूस के दखल के मामले में विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की टीम ने व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ रीन्स प्रीबस से पूछताछ की है। माना जाता है कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में लाने में रूस की अहम भूमिका रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘पॉलिटिको’ के हवाले से बताया कि प्रीबस से मुलर और उनकी टीम और उनके वकील विलियम बर्क द्वारा स्वैच्छिक रूप से पूछताछ की गई।
बर्क ने कहा, सभी सवालों का जवाब देकर वह खुश हैं।
हालांकि, ट्रंप को इस मामले में अभी तक किसी भी तरह के अपराध को अंजाम देने का आरोपी नहीं बनाया गया है।
पॉलिटिको के मुताबिक, प्रीबस इस पूछताछ के लिए कई हफ्तों से तैयारी कर रहे थे।
खबरों के मुताबिक, जांचकर्ता राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी दखल के मामले में व्हाइट हाउस के पूर्व व वर्तमान में कार्यरत अन्य अधिकारियों जैसे पूर्व प्रेस सचिव सीन स्पाइसर, मौजूदा मुख्य अधिवक्ता डॉन मैकगन और संचार निदेशक होप हिक्स से भी पूछताछ कर सकते हैं।