‘सेक्सी दुर्गा’ के निर्देशक एपीएसए के लिए नामित
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता राजकुमार राव, फिल्म ‘सेक्सी दुर्गा’ के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन और मणिपुरी फिल्म ‘लेडी ऑफ द लेक’ 11वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स (एपीएसए) के लिए नामांकन सूची में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। फिल्म ‘न्यूटन’ में बेहतरीन अभिनय के लिए राजकुमार राव को नामित किया गया है।
राजकुमार राव ने ट्वीट किया, मुझे इस बात को साझा करने में खुशी हो रही है कि मैं प्रतिष्ठित एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स में फिल्म ‘न्यूटन’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए नामित हुआ हूं, फिल्म सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए भी नामित हुई है।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामित होकर शशिधरन बेहद उत्साहित हैं। उनकी फिल्म ‘सेक्सी दुर्गा’ उस समय से खबरों में है, जब सेंसर बोर्ड ने इसे19वें जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित करने से मना कर दिया था और बोर्ड ने इसे 21 जगह ऑडियो बीप लगाने पर और सिनेमाघरों में रिलीज के लिए फिल्म के नाम में बदलाव कर ‘एस दुर्गा’ करने पर यू/ए सर्टिफिकेट दिया था।
इस फिल्म के निर्देशक के लिए यह नामांकन खुशी मानने का कारण है।
शशिधरन ने फेसबुक पर लिखा, यह कुछ खास है। ‘सेक्सी दुर्गा’ के लिए शानदार खबर।
मणिपुरी फिल्म ‘लेडी ऑफ द लेक’ में शानदार सिनेमेटोग्राफी के लिए छायाकार शहनाद जलाल नामित हुए हैं।