छग : नारायणपुर में 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
नारायणपुर (छग), 14 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में शनिवार सुबह नौ नक्सलियों ने हथियार सहित आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शनिवार को कहा कि मौजूदा नक्सली सगंठन से त्रस्त होकर नौ नक्सलियों ने बंदूक सहित बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण किए हैं।
एसपी ने कहा, इन नौ नक्सलियों ने मुख्य धारा से जुड़ने की बात कही। इन सभी से नक्सली नेता संतरी की ड्यूटी और भोजन-पानी की व्यवस्था कराते थे। इसके अलावा इन्हें बंदूक चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया था।
उन्होंने कहा कि समर्पण करने वालों में मंगतुराम, घासीराम, फगनुराम, सोमा उसेंडी, संतु लुरेटी, शंभु नाथ, मूरा नेरेटी, रैनू नूरेटी, कोया पोयाम शामिल हैं। सभी नारायणपुर जिले के कोहकामेटा के निवासी हैं। सभी को दस-दस हजार रुपये का इनाम दिया गया।