Main Slideराष्ट्रीय

आज पटना की धरती पर पीएम मोदी-सीएम नीतीश के मिलेंगे सुर से सुर

पटना। बिहार में तेजस्वी के मामले में बढ़ी तल्खी के बीच महागठबंधन से नाता तोडऩे और बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ एक मंच पर होंगे।

प्रधानमंत्री एक दिवसीय बिहार दौरे पर आज यानि १४ अक्टूबर को पटना आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी स्थित पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे और मोकामा में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

उनके आगमन के कारण पटना से लेकर मोकामा तक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह 10. 40 बजे पटना हवाईअड्डा पहुंचेंगे और वहां से सीधे पटना साइंस कॉलेज परिसर जाएंगे, जहां पटना विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है।

पीयू के समारोह से निकलकर प्रधानमंत्री मोकामा जाएंगे। वहां केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा-सिमरिया पथ को चार लेन किए जाने, छह लेन वाले गंगा सेतु के निर्माण और बख्तियारपुर-मोकामा पथ को चौड़ा कर चार लेन बनाने सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इस मौके पर केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3. 15 बजे पटना हवाईअड्डा पहुंचेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, पटना से मोकामा तक 3500 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष कार्यबल को भी लगाया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close