अन्तर्राष्ट्रीय

फेसबुक पत्रकारों को नौकरी नहीं देता : शेरिल

सैन फ्रांसिस्को, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| लोग अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में फेसबुक के प्रभाव पर चर्चा कर रहे हैं और इसी बीच कंपनी के सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने इस बात पर जोर दिया कि फेसबुक एक मीडिया संगठन नहीं है, इसलिए वह पत्रकारों को काम पर नहीं रखते।

सैंडबर्ग ने अमेरिकी समाचार वेबसाइट एक्सोस को गुरुवार को दिए साक्षात्कार में कहा, दिल से हम एक प्रौद्योगिक कंपनी है। हम इंजीनियरों को काम पर रखते हैं, पत्रकारों को नहीं। यहां कोई भी पत्रकार नहीं है।

कार्यकारी अधिकारी ने कहा, हम समाचार कवर नहीं करते, लेकिन जब हम यह कहते हैं इसका मतलब यह नहीं कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। वास्तव में हम एक नए प्रकार का मंच है..जैसे हमारा आकार बढ़ता है, वसे ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती है।

बिजनेस इनसाइडर ने कहा कि कंपनी जाकि लोगों के लिए समाचार और जानकारी का प्रमुख माध्यम है, विज्ञापनों से अरबों कमाती है और मीडिया कंपनियों की तरह खुद के टीवी शो बनाती है।

सैंडबर्ग के दावे के विपरीत, फेसबुक ने एनबीसी के पूर्व एंकर कैम्पबेल ब्राउन को जनवरी में कंपनी के समाचार विभाग का प्रमुख नियुक्त किया और फेसबुक के इस्तमाल में बढ़ोतरी के लिए पत्रकारों के साथ काम भी किया।

कथित तौर पर फेसबुक अपने आप को मीडिया कंपनी के रूप में स्वीकार करके अपनी 500 अरब डॉलर मूल्यांकन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती।

अगर फेसबुक यह स्वीकार करती है कि वह एक मीडिया कंपनी है, तो वह अमेरिका और अन्य देशों में नियामक नियमों के अंतर्गत आ जाएगी। फेसबुक इस स्थिति से बचना चाहेगी।

बिजनेस इनसाइडर ने कहा कि ब्रिटेन पहले से ही ऐसे नियमों पर विचार कर रहा है, जो फेसबुक को मीडिया कंपनी मानेगा।

इस बीच रूसी विज्ञापन के मुद्दे पर सैंडबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर चुनाव में दखल नहीं होना चाहिए था और वह रूस और ट्रंप के मुद्दे पर बात नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, हम जानते है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी चीजों को फेसबुक पर होने से रोके और हमने कांग्रेस एवं खुफिया समितियों को भी यह कह दिया है कि हम विज्ञापनों को रिलीज करने के लिए तैयार है। हम उनकी मदद करने को तैयार है।

सैंडबर्ग ने कहा कि अगर रूस द्वारा लिंक किए गए पोस्ट नकली के बजाय वास्तविक लोगों के होते, तो फेसबुक उन्हें साइट पर रहने देता।

उन्होंने कहा, लेकिन चुनाव के दौरान रूसी हस्तक्षेप को सक्षम करने में हमारी भूमिका के लिए फेसबुक अमेरिकी जनता से माफी मांगना चाहती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close