कोलंबिया सरकार फार्क संग शांति समझौते का पालन करेगी
बोगोटा, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस ने कहा कि सरकार रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (फार्क) संग हुए शांति समझौते की प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगी।
देश की संघीय अदालत इस शांति समझौते की पुष्टि कर चुकी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सातोंस ने कहा कि यह शांति समझौता विपक्ष के लिए भी जरूरी है जो 2018 के चुनावों में सत्ता में आ सकती है।
सांतोस के अनुसार, हमने देखा कि कैसे सर्वसम्मति के निर्णय में अदालत ने सहज शब्दों में कहा कि शांति समझौता कोलंबिया की प्रतिबद्धता है।
सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच पिछले पांच दशकों से जारी लड़ाई को खत्म करने वाले शांति समझौते का विपक्ष विरोध कर रहा था।
इस समझौते के एक भाग के तहत फार्क अपने आंदोलन को निरस्त और राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तित करने पर सहमत हो गई थी।