खेल

बार्सिलोना के खिलाफ मैच से पहले एटलेटिको अध्यक्ष की शांति अपील

मेड्रिड, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड के अध्यक्ष एनरीक केरेजो ने बार्सिलोना के खिलाफ शनिवार रात को खेले जाने वाले फुटबाल मैच से पहले शांति बनाए रखने की अपील की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेन में जारी संघर्ष के कारण इस मैच के आयोजन पर प्रभाव पड़ सकता है।

इस कारण वांडा मेट्रोपोलिटन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच का प्रभावित होना संभव है।

बार्सिलोना ने एक अक्टूबर को सार्वजनिक तौर पर कैटेलन स्वतंत्रता जनमत संग्रह का समर्थन किया था। इस जनमत संग्रह को स्पेन के संवैधानिक न्यायालय द्वारा अवैध घोषित किया गया था।

इस प्रकार की स्थितियों के कारण वांडा स्टेडियम के आस-पास विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है, जिसका अनुमान एटलेटिको अध्यक्ष क्रेजेरो को है।

क्रेजेरो ने स्पेन के रेडियो के जरिए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टमोउ मैच से पहले निदेशकों के बीच होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे।

एटलेटिको अध्यक्ष ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे प्रशंसकों को पता है कि राजनीति अलग चीज है और फुटबाल का खेल एक अलग चीज है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close