मेट्रो किराया वृद्धि का विरोध कर रहे आप नेता हिरासत में लिए गए
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने मेट्रो किराया वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को यहां निर्माण भवन में स्थित केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। आप ने कहा कि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम सहित आप नेताओं को शहर की पुलिस ने बाद में हिरासत में ले लिया और उस जगह से हटा दिया।
मेट्रो के बढ़े किराए के विरोध में बुधवार और गुरुवार को शहर भर के मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन करने के बाद आप के स्वयंसेवकों ने ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ के अंतर्गत यह विरोध प्रदर्शन किया।
आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के विरोध के बावजूद मंगलवार को मेट्रो के किराए में वृद्धि कर दी गई।
इस साल दूसरी बार किराया बढ़ाए जाने को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और दिल्ली सरकार के बीच लड़ाई छिड़ गई है।
इससे पहले इस सप्ताह दिल्ली के आप संयोजक गोपाल राय ने कहा था कि किराया वृद्धि से सिर्फ कैब कंपनियों जैसे ओला, उबर को फायदा मिलेगा, जिनकी सेवाएं मेट्रो से सस्ती हो जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि मेट्रो के किराए में वृद्धि कैब संचालकों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।