यूनेस्को के विकास के लिए काम जारी रखेंगे : चीन
बीजिंग, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के विकास के लिए काम करना जारी रखेगा।
अमेरिका के यूनेस्को से बाहर निकलने के फैसले के एक दिन बाद चीन ने यह घोषणा की है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, यूनेस्को का उद्देश्य शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना और इन क्षेत्रों में आपसी समझ और एकीकरण को बढ़ावा देना है।
हुआ ने कहा, चीन को उम्मीद है कि सभी देश अंतर्राष्ट्रीय शांति को संरक्षित रखने में योगदान करेंगे। हम यूनेस्को में हमारे सकारात्मक योगदान को जारी रखेंगे और इस संदर्भ में अन्य देशों के साथ सहयोग बनाए रखेंगे।
चीन ने हालांकि यूनेस्को के महानिदेशक पद की दौड़ के लिए अपनी उम्मीदवारी के नाम वापस लेने के फैसले पर चुप्पी साधे रखी।
हुआ ने कहा, मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम इस योगदान को लेकर आश्वस्त हैं। मौजूदा परिस्थितियों के तहत संबद्ध नियमों एवं कानूनों के अनुसार यूनेस्को का महानिदेशक चुनने में सहयोग करेंगे। एक ऐसा शख्स, जो इस संगठन के मानकों को पूरा करता हो और सभी सदस्यों की आकांक्षाओं पर खरा उतरे।