पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा आयरलैंड
ऑकलैंड , 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में हुए समझौते के तहत आयरलैंड अपना पहला टेस्ट मैच अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। आयरलैंड को इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के साथ टेस्ट टीम का दर्जा प्राप्त हुआ था।
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, हम अगले साल अपने पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। यह हमारी ख्वाहिश थी कि हम अपने प्रशंसकों के सामने टेस्ट प्रारूप में पदार्पण करें। हम एक बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान अगले साल आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद मई में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा। आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।
ड्यूट्रोम ने कहा, हमें अब से काफी काम करना है, ताकि हम इस टेस्ट मैच को यादगार बना सकें। मैं आश्वस्त हूं कि हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होगा।