राष्ट्रीय

प्रणव की आत्मकथा के तीसरा खंड का लोकार्पण शुक्रवार को

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की आत्मकथा ‘द कोअलिसन इयर्स 1996-2012’ का शुक्रवार को लोकार्पण किया जाएगा और इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत गैर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) दलों के नेता उपस्थित रहेंगे।

दिलचस्प यह है कि पुस्तक लोकार्पण समारोह के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एस. सुधाकर रेड्डी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके नेता कनिमोझी के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया गया है।

आमंत्रित मेहमानों की सूची में भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के किसी नेता का नाम नहीं है। हालांकि मुखर्जी जब राष्ट्रपति थे तब उनकी भाजपा की अगुवाई वाली सरकार से अच्छे रिश्ते थे।

इस किताब को रूपा पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है, जिसमें मुखर्जी की 1996 से 16 सालों तक की यात्रा का वर्णन है, जिसे किताब के सारांश के मुताबिक ‘देश के राजनीतिक इतिहास में सबसे अधिक उथलपुथल वाला कालखंड’ करार दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close