अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी विदेश मंत्री ने वीजा संकट पर तुर्की से वार्ता की

अंकारा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुत कावासोग्लू ने टेलीफोन पर ‘पारस्परिक वीजा निलंबन मुद्दे’ पर चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘एनादोलू’ के हवाले से बताया, पिछले रविवार वीजा संकट सामने आने के बाद दोनों शीर्ष राजनयिकों के बीच पहली बार बुधवार को फोन पर बातचीत हुई।

रिपोर्ट ने तुर्की के विदेश मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से यह बात कही, हालांकि रिपोर्ट में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

इससे एक दिन पहले तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलद्रिम ने तनावपूर्ण तुर्की-अमेरिकी संबंध को शीघ्र ही सामान्य करने की उम्मीद जताई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति मुशर्रफ के मुताबिक, दोनों नाटो सहयोगियों के बीच संबंधों में पिछले सप्ताह तब खटास आई जब तुर्की ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के तुर्की कर्मचारी को फेतुल्लाह गुलेन से जुड़े होने के संदेह पर गिरफ्तार कर लिया था। तुर्की जुलाई 2016 में हुए असफल तख्तापलट प्रयास के पीछे अमेरिका में निर्वासित जीवन जी रहे मौलवी फेतुल्लाह गुलेन को जिम्मेदार मानता है।

अंकारा में अमेरिकी दूतावास ने आठ अक्टूबर को तुर्की के लिए अपनी सभी राजनयिक कार्यालयों में गैर-आप्रवासी वीजा सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की थी, जिसकी प्रतिक्रिया में वाशिंगटन में तुर्की के दूतावास ने भी सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिका में गैर-अप्रवासी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close