फीफा यू-17 टीम के मणिपुर खिलाड़ियों को तुरंत दें रकम : बीरेन सिह
इम्फाल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम में शामिल आठ मणिपुरी खिलाड़ियों को ईनाम की रकम नहीं मिलने की खबर के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने गुरुवार को इन खिलाड़ियों को तुरंत रकम देने के निर्देश दिए हैं।
इन आठ खिलाड़ियों को भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप टीम में चुने जाने पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम दिए जाने की घोषणा की थी।
सिंह को पता चला था कि इन खिलाड़ियों को (जो अब दिल्ली में हैं) अपने बच्चों को खेलते नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना खर्चा वहन करने में परेशानी हो रही है।
राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के माता-पिता को आर्थिक मदद देने को कहा था। राज्य के खेल मंत्री ने लेटपाओ हाओकिप ने कहा, प्रत्येक खिलाड़ी के माता-पिता को 10,000 रुपये और विमान यात्रा के टिकट दे दिए गए थे।
राज्य की आम जनता ने भी इन लोगों को राष्ट्रीय राजधानी जाने के लिए चंदा दिया था।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खिलाड़ियों के रकम शीघ्र जारी की जाएगी।