राष्ट्रीय

सौंदर्य एवं सेहत पेशेवरों के लिए रोजगार मेला आयोजित

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| सौंदर्य एवं सेहत सेक्टर कौशल परिषद ने इस क्षेत्र के पेशेवरों के लिए बुधवार को एक विशेष रोजगार मेला आयोजित किया। मेले में प्रशिक्षित और प्रमाणित सौंदर्य पेशेवरों, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप कलाकार, योग और फिटनेस पेशेवरों, नेल तकनीशियन और स्पा चिकित्सकों भाग लिया। परिषद की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेले का उद्घाटन परिषद की अध्यक्ष वंदना लूथरा, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के आंनद मोहन झा, सीआईआई के सौगत राय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

बयान में कहा गया है कि इस रोजगार मेले में सौंदर्य और सेहत उद्योग के 25 से ज्यादा कर्मियों ने भाग लिया। सौंदर्य और सेहत के अलावा मीडिया और हॉस्पिटलिटी उद्योग के नियोक्ताओं ने भी मेले में भाग लिया।

इस अवसर वंदना लूथरा ने कहा, यह देश के युवा और योग्य प्रतिभा को सुनिश्चित करने के लिए हमारा सशक्त प्रयास है और यह रोजगार मेला हमारे सभी प्रयासों के लिए एकदम सही परिणति है। युवाओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योग के लोगों की यहां मेले में अच्छी भागीदारी से मैं बहुत खुश हूं।

लूथरा ने कहा, परिषद का लक्ष्य है प्रतिभाओं के लिए और उनके नियोक्ताओं के लिए एक सही मंच तैयार करना। इस घटना की सफलता के साथ, हम अपने मेल-आउट के प्लेसमेंट में सहायता के लिए इन मेलों की आवृत्ति में वृद्धि की उम्मीद करते हैं।

बयान के अनुसार, उम्मीदवारों को उद्यमी के रूप में रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्रदान करने हेतु विजया बैंक, इंडसइंड बैंक, और मुथूट फाइनेंस इस मेले के हिस्सा थे। जबकि मेले में भाग लेने वाले नियोक्ताओं में गीतांजलि, लक्मे, तलवारकर, शहरी ताली, टोनी एंड गाय, नेल स्पा, जेकटीआरसी, ओराने शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रूज लाइनर, स्टिएनर ने भी इस मेले में भाग लिया, और उम्मीदवारों को काफी प्रोत्साहित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close