एयरटेल-कार्बन मोबाइल्स में 4जी स्मार्टफोन के लिए साझेदारी
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारती एयरटेल और कार्बन मोबाइल्स ने बाजार में किफायती 4जी स्मार्टफोन खासतौर से फीचर फोन की कीमत पर स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को भागीदारी की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, इस भागीदारी के तहत कार्बन ए40 इंडियन अब केवल 1,399 (वर्तमान में इसका बाजार मूल्य 3,499 रुपये है) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह एक 4जी स्मार्टफोन है जो एयरटेल के 169 रुपये के मासिक पैक के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें डेटा और कॉलिंग दोनों के लाभ मिलेंगे।
बयान में कहा गया है कि यह कई साझेदारियों में से पहला है जिसमें एयरटेल मोबाइल हैंडसेट निमार्ताओं के साथ साझेदारी करेगी, ताकि बाजार में 4जी स्मार्टफोन के अत्यधिक विकल्प उपलब्ध कराया जा सकें।
भारती एयरटेल के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) और मुख्य विपणन अधिकारी राज पुदीपेड्डी ने कहा, हम स्मार्टफोन को अपनाने की बाधा दूर करने के लिए कार्बन के साथ भागीदारी करके खुश हैं, जो लाखों भारतीय को पूर्ण टचफोन अपनाने में सक्षम बनाएगा। हमारी योजना कई स्मार्टफोन निर्माताओं से साझेदारी की है, ताकि बाजार में किफायती स्मार्टफोन का विकल्प मुहैया कराया जा सके और कम लागत की डिवाइसों के लिए ‘ओपेन ईकोसिस्टम’ का निर्माण किया जा सके।
कंपनी ने बताया कि इस 4जी फोन को खरीदने के लिए ग्राहक को 2,899 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। उसके बाद लगातार 36 महीनों तक हर महीने 169 रुपये का मासिक रिचार्ज करना होगा। ग्राहक को छह महीने बाद 500 रुपये का कैश रिफंड मिलेगा और फिर 36 महीनों बाद 1,000 रुपये का कैश रिफंड मिलेगा। इससे ग्राहक को कुल मिलाकर 1,500 रुपये का लाभ होगा।